बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा की विवाहिता सुषमा गंगवार की मौत बाथरूम में गीजर गैस से नहीं हुई थी। पति ने परिजनों की मदद से महिला की गला दबाकर हत्या की थी। आरोपियों ने हत्या को हादसा साबित करने के लिए शव बाथरूम में डालकर गीजर गैस से मौत होने का ड्रामा रचा लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। मामला क्षेत्र के गांव कुरतरा में रविवार को सुषमा गंगवार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। परिजनों ने बाथरूम में नहाते समय गीजर की गैस से सुषमा की मौत होने की बात पुलिस को बताई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर सुषमा को बाहर निकाला। उसे अस्पताल ले गए। अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया। मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर सुषमा की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की थी। परिजनों के अनुसार संदिग्ध लगने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुषमा की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। मृतका के भाई धर्मेंद्र देव निवासी रौरा कलां मिलक रामपुर की तहरीर पर पुलिस ने पति संजीव कुमार गंगवार, सास प्रेमवती एवं बड़ी ननद किरन के खिलाफ दहेज हत्या व विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस सास व ननद को तलाश कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव