ग़ाज़ीपुर- नंदगंज थाना क्षेत्र के सनोहली गांव में एक विवाहिता ने बीती देर रात फाँसी लगाकर मौत को गले लगा लिया । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सनोहली गांव में बाबर उर्फ टुनटुन की पत्नी हुस्नबानो उर्फ हेना (30) ने शनिवार को रात में कमरे के अंदर लगे बॉस में रस्सी से फंदा लगा कर मौत को गले लगा लिया ।सुबह मृतका का पति जब घर पहुचा तो दरवाजा खुला था और उसकी पत्नी फंदे पर लटकी मिली। उसने लोगो सूचना दी आनन फानन में शव को उतार कर जमीन में रख दिया ।तब तक उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी । इस बाबत मृतका के भाई तैयब निवासी बेदौली मरदह ने नंदगंज थाने में लिखित तहरीर दिया है मेरी बहन के शव को लोग दफना रहे है मेरी बहन के शव का पोस्टमार्टम किया जाय।वही पुलिस ने बाबर को हिरासत में लिया है ।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट