बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र की विवाहिता ने अपने डॉक्टर पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ित विवाहिता ने दहेज की मांग करने वाले डॉक्टर पति और उसके परिवार के आठ सदस्यों के खिलाफ बारादरी थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। हरुनगला निवासी अंशु शर्मा ने बताया कि उनकी शादी तीन साल पहले डॉक्टर सुधीर शर्मा से हुई थी। शादी के बाद अंशु से रुपये और कार दहेज मे लाने की मांग की जाने लगी। तीसरी विदा होने पर ससुर ने दहेज की मांग को लेकर गलत व्यवहार किया। डॉ. सुधीर शर्मा और उसका भाई गौरव शर्मा भी मारपीट करने लगे। परिवार के ही सुमित शर्मा और राजेश शर्मा भी रुपये की मांग करते थे। अंशु ने अपने पति डॉक्टर सुधीर शर्मा से शिकायत की तो उसने परिवार का पक्ष लिया और सास सरला शर्मा के साथ मिलकर अंशु की पिटाई कर दी। सूचना पर अंशु के भाई आए तो उनके साथ भी अभद्रता की गई। अंशु का आरोप है कि वह अपने पति के क्लीनिक पर गई तो वहां सुधीर और उसके भाई गौरव ने दोबारा मारपीट कर दी। अंशु की शिकायत पर बारादरी थाने मे सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि विवेचना में स्थिति स्पष्ट की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव