शीशगढ़ । दहेज की मांग पूरी न होती देख बौखलाए ससुराल वालों ने विवाहिता को मार पीटकर घर से निकाल दिया ।थाना शीशगढ़ में तहरीर दी गई है
जानकारी के अनुसार शीशगढ़ के मोहल्ला अगवारा निवासी तलमा पत्नी इंतिजार अहमद उर्फ बॉडी ने थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में लिखा है कि उसका पति मंद बुद्धि है जिसका लाभ उठाकर ससुराल बाले प्रताड़ित करते रहते है । आरोप है कि गत दिवस देवर इंतिखाब , बख्तियार , देवरानी बीमा , सास समशा अफसाना , ननद नाहिद ने मारापीटा कहा और इन लोग ने एक राय होकर घर से निकाल दिया ।तथा जान से मारने की धमकी दी । बताया जाता है कि आरोपी पक्ष ईंट भट्ठा कारोबारी है । थाना शीशगढ़ में तहरीर दी गई है लेकिन अभी कोई कार्यवाही नही की गई है ।
– मो0 अज़हर,शीशगढ बरेली