विवाहिता को किया जलाकर मारने का प्रयास

बड़ागॉव/ वाराणसी- दहेज में दस लाख रूपये की मांग पुरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा एक विवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास किया गया सुचना पर पहुंचे मायके वाले विवाहिता को घर लेकर आये मायके वालों द्वारा सुलह समझौते का काफी प्रयास किये जाने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग अपनी जिद पर अड़े रहे विवश होकर विवाहिता ने आज स्थानीय थाने में पति सहित पांच के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
बड़ागॉव थानाक्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी स्व० जियुत पटेल की पुत्री रीता पटेल की शादी २१ नवम्बर २०१७ को इसी थानाक्षेत्र के बीरापट्टी गांव नि़वासी मेवालाल पटेल के पुत्र जितेंद्र पटेल के साथ हुई थी शादी में मायके वालों ने एक लाख नगद सहित आभुषण एवं घर गृहस्थी का सभी सामान दिया था । शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता से मायके की जमीन बेचकर दस लाख रूपया दहेज देने की मांग करने लगे मांग पुरी न होने पर ससुराल में उसे तरह तरह की यातनायें दी जाने लगी अंत्वोगत्वा मांग पुरी न होने पर २४ फरवरी २०१८ को ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास करने लगे विवाहिता की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई और मायके वालों को सुचना दिया । तबसे लेकर आजतक विवाहिता मायके में रह रही है ।
रिपोर्ट-मनीष कुमार मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *