विवादित जमीन का एसडीएम ने शुरू कराया सर्वे, लोगों के किये बयान दर्ज

फरीदपुर, बरेली। जमीन की हकदारी को लेकर चल रहे विवाद में एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ मौके का मुआयना किया। जमीन का विवाद निपटाने के लिए सर्वे कराकर लोगों के बयान दर्ज किए। कई लोगों को बगैर बैनामे के जमीन बेचे जाने का मामला सामने आया है। एसडीएम ने दोनों पक्षों को अपना अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है। मामला फरीदपुर के बीसलपुर रोड पर भाजपा के पूर्व महामंत्री अनिल राणा और व्यापारी नेता नरेश गुप्ता की जमीन है। दोनों पक्षों में जमीन की हकदारी को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था। बीते दिनों नरेश गुप्ता ने बरेली में आमरण अनशन करके प्रशासन से जमीन का विवाद निपटाने की मांग की थी। कमिश्नर ने फरीदपुर के एसडीएम कुमार धर्मेंद्र को सर्वे करके निस्तारण करने के निर्देश दिए। सोमवार को एसडीएम कुमार धर्मेंद्र, तहसीलदार राजस्व टीम के साथ मौके का सर्वे करने पहुंचे। उन्होंने जमीन पर अपना घर बनाकर रह रहे लोगों के बयान दर्ज किए। कई लोगों ने बताया कि बगैर रजिस्ट्री के जमीन को बेच दिया गया था। वह कई सालों से वह अपना घर बनाकर रह रहे है। एसडीएम ने राजस्व टीम से जमीन का सर्वे कराया। एसडीएम ने बताया कि मौके का सर्वे करने के बाद राजस्व टीम को रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए गए है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई तय की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *