बठिंडा/पंजाब- बठिंडा में आज विरासत कला मंच की तरफ से प्रधान पद के चुनाव हुए जिसमें श्री बलजिनदर मान को प्रदान की जिम्मेवारी दी गई इस मौके पर सभी कला मंच के मेंबर चिल्ड्रन पार्क में इकट्ठे हुए और सभी ने सर्वसम्मति से यह प्रधान पद के लिए बलजिनदर मान को चुना इस मौके पर बलजिनदर मान ने कहा कि जो वह कार्य करते हैं अगर किसी भी ग्रुप में या किसी मेंबर को आर्केस्ट्रा ग्रुप या किसी कलाकार के साथ किस तरह का कोई भी दुख मुसीबत आती है तो सभी मेंबर एक होकर उसका सामना करेंगे उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है वह तन मन से पूरी तरह से निभाएंगे इस मौके पर और DJ काका ने भी अपने विचार रखें और सभी मेंबरों ने बलजिनदर मान को हार पहनाकर उनका स्वागत किया और इस मौके पर सभी ने मुंह मीठा किया और होली के रंग लगाकर एक दूसरे को खुशी का इजहार किया गया।
-बठिंडा से अश्विनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट
विरासत कला मंच बठिंडा के बलजिंदर मान बने प्रधान
