विमको माचिस फैक्ट्री की सील खुलवाने के लिए तुरंत जमा करने पड़े 10 लाख, दस संपत्तियां सील

बरेली। टैक्स जमा नही करने वाले बकायेदारों पर नगर निगम की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को टीम से जोन-एक और जोन चार में अभियान चलाकर दस बकायेदारों की कई संपत्तियों को सील कर दिया। टीम ने कई से मौके पर ही 10.98 लाख रुपये की रकम भी जमा कराई। टीम ने खलीलपुर, सीबीगंज में बंद पड़ी विमको माचिस फैक्ट्री को भी सील कर दिया। हालांकि बाद में 10.93 लाख रुपये का टैक्स जमा करने पर फैक्ट्री की सील खोल दी गई। अन्य संपत्ति मालिकों ने 60 हजार रुपये का टैक्स जमा किया। टीम ने दोनों जोन से कुल 11 लाख 53 हजार रुपये का टैक्स जमा कराया। नगर निगम के संपत्ति कर विभाग ने हाउस टैक्स वसूली की बकाया वसूली के लिए जोन एक में खलीलपुर सीबीगंज में मैसर्स माचिस फैक्ट्री को सील कर दिया। माचिस फैक्ट्री पर एक करोड़ 83 लाख का हाउस टैक्स बकाया है। इस पर फैक्ट्री संचालकों ने बताया कि उन्होंने 29 लाख पहले भी टैक्स जमा किया है। वह फैक्ट्री की सफाई करा रहे हैं और 10 दिन का समय दिया जाए तो और टैक्स जमा कर देंगे। फैक्ट्री संचालकों की ओर से 10 लाख रुपये का टैक्स भी मंगलवार को जमा किया गया। इस तरह से अब 39 लाख रुपये का टैक्स जमा किया जा चुका है। इसके बाद टीम ने फैक्ट्री की सील को खोल दिया। इसी जोन में प्रेमनगर में परमेश्वरी दयाल, होती लाल, बानखाना में महमूद बख्श, कोहाड़ापीर में रोशन लाल, रोठा सीबीगंज में जालिम की संपत्ति को टैक्स न जमा करने पर सील कर दिया। टीम ने जोन चार में भूड़ में रामभरोसे, गणेश, नानक और नीलोफर की संपत्ति को सील कर दिया। इस दौरान 60 हजार रुपये का टैक्स मौके से जमा कराया। टैक्स विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। लोग अपना बकाया टैक्स जमा करें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *