समस्तीपुर/विभूतिपुर – विभूतिपुर मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना अंतर्गत सोनवारचक में PMGSY, सलखनी से सहनी टोल तक सड़क निर्माण लागत राशि 6445611रु लाख योजना का शिलान्यास विधायक रामबालक सिंह ने किया। इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में काफी खुशी दिखी।शिलान्यास के उपरांत एक सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रेम लाल सहनी व संचालन पंकज कुमार झा ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए मुकेश राय ने विधायक के कार्य का सराहना किया दूसरी ओर अशोक पटेल ने कहा कि विधायक रामबालक से जनता के हर एक सुख दुख में साथ रहते हैं यह इनकी बड़प्पन है। वहीं विधायक ने अपने संबोधन में जनता के सुख दुख में साथ रहने का वादा किया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण राय, बीस सूत्री अध्यक्ष तरुण सिंह, आत्मा अध्यक्ष नरेश प्रभाकर, महेश कुमार के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट :- रंजीत कुमार