विभिन्न स्थानों पर दलित छात्रों एवं संगठनों ने जमकर किया प्रदर्शन! पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वाराणसी-वाराणसी में एससी – एसटी एक्ट में हुए संसोधन को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र काशी में विभिन्न स्थानों पर दलित छात्र और संगठनों ने प्रदर्शन किया । दलित एक्ट में संशोधन को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति के आवाहन पर भारत बंद के बुलावे का असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी सोमवार की दोपहर को देखने को मिला ।
यहां पर एक तरफ जहां दलित संगठनों ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया वही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दलित छात्र संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी बंद कराने का प्रयास किया जिसे लेकर काफी अफरा-तफरी मची रही।
दलित संगठनों के बंद के आह्वान के मद्देनजर वाराणसी के कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क पर हजारों की संख्या में मौजूद दलित संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया इस दौरान उग्र हुए कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क के आसपास के कई वाहनों के शीशों को क्षतिग्रस्त करते हुए जमकर हंगामा किया दलित संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता अपनी मांगों को पूरा करने के लिए कचहरी की तरफ बढ़ रहे थे इस दौरान यहां पर इनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई जिसके बाद पुलिस ने लाठियां टक्कर इन्हें मौके से खदेड़ा भी।
वही विरोध प्रदर्शन के क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दलित संगठन से जुड़े छात्रों ने जमकर हंगामा किया यहां पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए छात्र अलग-अलग विभागों में घुसे और नारेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी बंद कराने की मांग करते रहे जिसे लेकर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।
रिपोर्टर:- सन्तोष कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *