विभिन्न मुद्दो को लेकर कई पत्रकारों ने बैठक

धामपुर/बिजनौर- पत्रकार प्रेस परिषद रजि की एक आवश्यक बैठक धामपुर में आयोजित की गयी। बैठक में संगठन की मजबूती व विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
रविवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया ओर निष्पक्ष लोगो की समस्याओं को उठाने पर जोर दिया गया।वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शाकिर को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत कर विधिवत घोषणा की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस खबर प्रकाशित होने पर बदले की भावना से पत्रकार ओर उनके परिजनों का उत्पीड़न कर झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल भेज रही है।उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में किसी पत्रकार व संगठन के सदस्य का उत्पीड़न नही करने दिया जायेंगा इस पर रोक लगाने की दिशा में कार्य किया जायेगा । पत्रकार के लिए झूठे मुकदमे दर्ज किये जाने व उनका उत्पीड़न न किया जाये। इसके लिए संगठन की ओर से संघर्ष किया जायेगा। साथ ही उनके लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री सहित राष्ट्रपति के संज्ञान में लाया जायेगा।इसके अलावा कोरोना संक्रमण के चलते मरने वाले पत्रकारो के परिजनों को सहायता मुहैया कराये जाने की मांग सरकार से की जायेगी

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शमीम अहमद व संचालन विनय भार्गव ने किया।इस अवसर पर बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष शमीम अहमद, अमित कुमार रवि, मोहम्मद शाकिर , सुनील कुमार,सनी अग्रवाल,अर्जुन चौहान, मोहम्मद अनस, सतीश कुमार, मोहम्मद इकराम,सरदार ख्वाजा, उबैद उज्जमा, मोहम्मद आदिल, सादाब अहमद, मोहम्मद सैफ, योगेश कुमार, अजमल हसन, मोहम्मद सरवर , रवि कुमार, शामिल रहे।
रिपोर्ट -अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *