बरेली- बिजली के संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन मुख्य अभियंता परिसर पर हो रहा संविदा कर्मचारी द्वारा अपनी मांग पूरी करने के लिए लगातार धरना चल रहा है
दिनांक 7 सितंबर 2021 से ईको गॉर्डन अलामबाग लखनऊ में धरना प्रदर्शन शुरू किया गया एबं संघ व प्रबंधन व ऊर्जा मंत्री जी से अनेको बार वार्ता होने के बाबजूद समस्याओं का समाधान न होने के कारण संघ द्वारा दिनांक 15 नवंबर को शक्ति भबन पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया और 16 व 17 को प्रत्येक जिले में सार्वजानिक स्वैचिछक अवकाश किया गया और आज दिनांक 18 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के 75 जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर बिजली विभाग में ठेकेदारी व्यवस्था समाप्त कर मस्टरोल व्यवस्था के तहत कर्मचारियों की तैनाती कर कार्य कराने, समान कार्य का समान वेतन देने या वेतन रुपए 18000 निर्धारित करने, आउटसोर्स कर्मचारियों के दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एबं दुघर्टना हित लाभ को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख , इपीएफ व एएसआई में हुए घोटाले की जांच कराने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पेट्रोल ब मोबइल भत्ता सहित अन्य मांगों के के पूरा ना होने तक जिले अनिश्चित काल तक धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया जाएगा
जिला अध्य्क्ष रिंकू श्रीवास्तव बरेली के नेतृत्व में जनपद में कार्य कर रहे सभी बिजली के आउटसोर्स कर्मचारियों के द्वारा मुख्य अभियंता कार्यालय पर एकत्रित हो कर अनिश्चित काल धरना प्रदर्शन किया गया।
तस्लीम खान, रेहान खान जिला उपद्याक्ष , राहुल शर्मा जिला महामंत्री साहिद अली जिला संयुक्त मंत्री , ज़हीर खान ,जिला संगठन मंत्री , विशाल कौशल जिला कोषाध्यक्ष, आशिफ अली जिला कार्यालय मंत्री रूम सिंह गुर्जर , बड्डन अल्वी आदि कार्यकरिणी सदस्य मौजूद रहे।
– बरेली से तकी रज़ा