विभिन्न मांगो को लेकर पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने दिया धरना

आजमगढ़- ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारियों को ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर पदोन्नति का अवसर दिये जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद इकाई ने विकास भवन के प्रांगण में धरना दियां। इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित 15 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा। जल्द से जल्द मांगे पूरी न होने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दिया। धरने में पहुंचे डीपीआरओ ने आगामी 10 अक्टूबर तक पहले बकाया वेतन का भुगतान करने इसके बाद एरियर खाते में भेजे जाने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष बसंत कुमार बौद्ध ने कहाकि सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले कई वर्षो से आंदोलित है लेकिन सरकार उनकी एक भी मांगों को पूरा नही किया। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के बेतन का समय से भुगतान भी नही किया जाता जिसके कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। बगैर मान्यता प्राप्त एक संगठन द्वारा सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। कर्मचारियों को ऐसे लोगों से सजग रहने की जरूरत है।
जिलामंत्री ओंकार नाथ ने कहाकि अपने हक के लिए कर्मचारी संघर्ष करने के लिए तैयार रहे क्योकि बिना संघर्ष के कुछ मिलने वाला नही है। सरकार मांगों को पूरा करने की वजाय हमारी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। मांग किया कि पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारियों का पद परिवर्तन कर पंचायत सेवक किया जाय। पुरानी पेंशन बहाल किया जाय। गैर मान्यता प्राप्त संघों के पत्रों पर विचार न किया जाय। सफाई कर्मचारियों का ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर पदोन्नति किया जाय साथ ही कर्मचारियों का ग्रेड पे उन्नींस सौ किया जाय। निदेशालय द्वारा सफाई कर्मचारियों को सुपरवाइजर के पद स्वीकृत किये जाने की कार्यवाही को अभी तक अमल में नही लाया गया और न ही कर्मचारियों को सेवा पुस्तिका ही उपलब्ध कराया गया।
धरने को रामप्यारे, महेन्द्र प्रताप, कृष्णानंद राय, हरेन्द्र यादव आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर टीपू गौड़, जयविजय गौतम, विरेन्द्र चौहान, महेन्द्र राम, समरजीत, जयप्रकाश , अशोक कुमार, जिलाजीत राय, शिवकुमार मौर्य, तौकिर अहमद, विपिन कुमार, सुरेश कुमार गौतम, लल्लन यादव, रामाश्रय, साहबराज यादव, बरसातू राम र्गाड़, कल्पनाथ, आकांक्षा गौतम, गोविंद यादव, संजय राम, मीरा देवी, रामावती, कुसुम यादव, रामचंदर, दिनेश कुमार, गुलजार, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *