शेरगढ़, बरेली। जनपद के ब्लॉक शेरगढ़ के प्रांगण मे विकास खंड की ग्राम पंचायतों के प्राथमिक स्कूलों पर खाना बनाने के लिए तैनात रसोइयों ने रसोइया वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से संबोधित एक ज्ञापन ब्लॉक के बाबू देवेंद्र सिंह चौहान को सौंपा। रसोइयों ने दस हजार रुपये प्रतिमाह वेतन तथा सरकारी कर्मचारी घोषित करने और नियमित करने के अलावा अन्य कई मांगें की। रसोइयों ने बताया कि 18 वर्ष से कार्यरत है। वर्तमान में उन्हें एक साल मे दस माह का ही मानदेय मिलता है। इससे परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। सरकार को हमारी तरफ ध्यान देना चाहिए। इस दौरान गीता, उर्मिला, मंजू, तारावती, राजकुमारी, राज किशोरी, ममता आदि समेत तमाम रसोइयां शामिल रही।।
बरेली से कपिल यादव