विभिन्न पूजा पंडालों में देर रात तक लगा रहता है श्रद्धालुओं का रेला

वाराणसी-कैण्ट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार स्थित न्यू डी-लाइट क्लब दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल को बाण गंगाद्वार मां वैष्णों धाम गुफा का स्वरूप प्रदान किया गया है।जिसे देखने के लिए भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों को जाम की समस्या से काफी जूझना पड़ा।इस क्लब में महाअष्टमी को डमरू और शंखनाद के बीच माँ दुर्गा की महाआरती हुई। इस पंडाल में वैष्णो धाम गुफा का आकर्षक स्वरूप दर्शकों को खुब भा रहीं है। दर्शन के लिए दर्शनार्थियों की लम्बी लाइन देर रात तक लगी रही। लोग माता के जयकारे लगाते चल रहे थे। पंडाल के अध्यक्ष मनोज कुमार अच्चू , राजकुमार आहूजा, संजय श्रीवास्तव मोले, संजय विश्वकर्मा के अनुसार पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए वालेंटियर तैनात किये गए है। सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखीं जा रही है। 19 अक्तूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।वहीं वरुणापार क्षेत्र के अर्दली बाजार में नवजीवन क्लब, एकता क्लब, दी हिम क्लब और शिवपुर में श्री दुर्गा पूजा समिति मिनी स्टेडियम में इस 37वें वर्ष में कलकत्ता के मायापुर के इस्कान मंदिर का स्वरूप दिया गया है। इस समिति के अध्यक्ष सुशांत जायसवाल एवं पूर्व अध्यक्ष अजयंत कुमार के अनुसार कलकत्ता के कारीगरों व क़ानूबाब डेकोरेटर के देखरेख में लगभग दो माह में तैयार किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से दो दर्जन सीसी कैमरा लगाया गया। पंडाल प्रांगण में दर्शन पूजन करने के बाद मेले का लुफ्त भी दर्शनार्थियों ने उठाया। धार्मिक आयोजन समिति ने पूजा पंडाल को क्षिरसागर का स्वरूप दिया गया है। पांडेयपुर में लायंस सोसायटी क्लब समेत वरुणापार के अन्य पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ देर रात तक रही।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *