*केंद्रीय विदेश मंत्री,खेल एवं युवा मामले के मंत्री,हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित कई वीआईपी पहुचे वाराणसी
वाराणसी/ बाबतपुर-रविवार को प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने विभिन्न देशों के लगभग 1050 मेहमान पहुचे एयरपोर्ट पर उनका आतिथ्य सत्कार शनिवार की तरह ही किया बल्कि स्वागत में कई और नई चीज़े देखने को मिली श्री स्वामी नारायण तीर्थ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र बटुक के वेशभूषा में मेहमानों का स्वागत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाकर किया इसके अलावा आगमन हाल के एक कोने में बनारस की मशहूर शहनाई बजाकर उनका स्वागत किया जा रहा था वही दूसरी ओर स्कूल के दर्जनों छात्र छात्राएं तिलक रोली लगाकर मेहमानों की आरती उतार रही थी स्वागत से प्रवासी भारतीय मेहमान अभिभूत हुए जिओ मैट्री इंकम्पास कम्पनी के दर्जनों वॉलेंटियर्स रजिस्ट्रेशन में लगे रहे और रविवार को उन्हें कम्पनी द्वारा किट बैग भी दिया गया बैग में उनकी जरूरत के सभी सामान जैसे आईडी कार्ड, होटल की बुकिंग,वाहन का डिटेल,कुम्भ में जाने का डिटेल पानी का थर्मस,पेन डायरी इत्यादि समान मौजूद थे
केटीसी ट्रेवेल्स के वैलेंटियर उन्हें संबंधित वाहनों में बैठाकर उनको उनके गंतव्य तक ले जाते थे सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक बस में दो पुलिस के जवान साथ गए ।
*पहली बार वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड हुआ बोइंग एयरबस 330
रविवार को प्रवसी भारतीय मेहमानों को लेकर पहली बार वाराणसी एयरपोर्ट पर बोइंग एयरबस 330 लैंड हुआ जिसमें मॉरीशस से 265 मेहमान पहुचे यह मॉरीशस एयरलाइंस का विमान था जो अपने पूर्व निर्धारित समय अपराह्न 03 बजे से आधे घंटे पहले ही 2.30बजे लैंड हुआ विमान की ग्राउंड हैण्डलिंग एयर इंडिया ने किया बताते चलें कि एयर बस 330 इसके पूर्व हज यात्रा के दौरान वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी हलाकि इस विमान की छमता इससे कम थी इस तरह देखा जाय तो एयरपोर्ट पर उतरने वाली अब तक कि सबसे बड़ी विमान था जिसको सफलता पूर्वक लैंड कराया गया एयरपोर्ट अधिकारियों की माने तो इस विमान को लैंड कराने के लिए (नागर विमानन निदेशालय) डीजीसीए से अनुमति ली गई थी।
*पुलिस और सीआईएसएफ का बदला रूप देखने को मिला
आपतौर पर पुलिस की वर्दी देखते ही लोगो के दिल में उनके व्यवहार के प्रति तरह तरह के ख्याल आते हैं उनका बात करने का तल्ख लहजा के बारे में सोच कर भी लोग पुलिस के पास जाने से और बात करने से कतराते हैं लेकिन रविवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर पुलिस का व्यवहार एकदम विपरीत था लहजे नरमी थी बात करने का सलीका बदला हुआ था आपतौर पर भोजपुरी बोलने वाली पुलिस फर्राटे दर अंग्रेजी में बात कर रही थी पुलिस का यह व्यवहार देख एक प्रवासी मेहमान ने तो यहाँ तक कह दिया कि हमारे इंडिया के पुलिस तो दुनिया की सबसे अच्छी पुलिस लग रही हैं।
*जब शहनाई के धून पर ही प्रवासी भारतीय महिला करने लगी नृत्य
रविवार को अन्तरराष्ट्रीय आगमन हाल में लोग उस समय चौक गए जब मॉरीशस एयरलाइंस से पहुचे प्रवासियों के दल का स्वागत हो रहा था इस बीच एक महिला प्रवासी शहनाई की धून सुन मंत्रमुग्ध हो गई और नृत्य करने लगी लगभग आधे घंटे तक नृत्य करने के बाद अपने गंतव्य को रवाना हुई।
*प्रवासी मेहमानों के साथ ही कई वीआईपी भी एयरपोर्ट पहुचे
जहाँ एक ओर प्रवासी भारतीय मेहमानों के आने का सिलसिला जारी था वही कई वीआइपी भी वाराणासी पहुचे जिसमे प्रमुख रूप से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, खेल व युवा मामलों के मंत्री हर्षवर्द्धन सिंह राठौर,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी,पंजाब के मंत्री,उपमा चौधरी प्रधान सचिव खेल युवा कल्याण भारत सरकार,इसके अलावा नार्वे के सांसद,हिमांशू गुलाटी,मॉरीशस के मंत्री सुरेश कालीचरण,मॉरीशस के सांसद सुरेश राधरचरन सहित दर्जनों वीआईपी वाराणसी पहुचे।
*कल आएंगे आधा दर्जन वीआईपी
सोमवार को प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने मॉरीशस के प्रधानमंत्री,उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तरांचल के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सहित कई वीआईपी आएंगे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी