विभाग के अधिकारियों के मोबाइल पर सूचना देने पर होगी कार्यवाही – डीएम

बरेली। कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत जानकारियां प्राप्त करने हेतु जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के नम्बर जारी किए गए। जनपद के माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के खुलने व अध्यापकों के स्कूल में आने या न आने एवं स्कूल संबंधी किसी भी जानकारी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, बरेली से दूरभाष संख्या 9454457296 पर सूचना प्राप्त की जा सकती है। जनपद के परिषदीय विद्यालयों के खुलने व अध्यापकों के स्कूल में आने व न आने के एवं स्कूल संबंधी किसी भी जानकारी के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बरेली से दूरभाष संख्या 9453004109 पर सूचना प्राप्त की जा सकती है। जनपद के मदरसों के खुलने व अध्यापकों के मदरसों में आने व न आने एवं मदरसों के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बरेली से दूरभाष संख्या 9897747153 पर सूचना प्राप्त की जा सकती है। जनपद के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, मैनेजमेन्ट एवं इंजीनियरिंग कालेजों के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, बरेली से दूरभाष संख्या 9412153063 पर सूचना प्राप्त की जा सकती है। स्वास्थ्य संबंधी किसी भी जानकारी एवं विदेश भ्रमण से वापस लौटने वाले अपने स्वास्थ्य परीक्षण व जनपद में आगमन की सूचना डा. रंजन गौतम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेली को दूरभाष संख्या 9997164999 एवं हैल्पलाईन संख्या 2553311 पर देंगे।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *