बरेली। शुक्रवार को नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स ने स्वास्थ्य, जलकल और निर्माण विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने हर विभाग के लिपिक को निर्देश दिए हैं कि वो हर वार्ड में कितना काम हुए उसका पूरा रिकॉर्ड तैयार करेंगे। हर वार्ड का अलग रजिस्टर होगा। उन्होंने लिपिक वार उनके काम की प्रगति को चेक किया। निर्माण विभाग के कार्यालय के फर्श टूटा होने पर नाराजगी जताई। शुक्रवार को नगरायुक्त ने सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में जाकर लिपिकों से कार्य प्रगति वाले रजिस्टर चेक किए। वार्ड वाइज रजिस्टर तैयार कर उनकी महीने वार रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद नगरायुक्त ने सेंट्रल आफिस सहायता केंद्र में शिकातयों का रजिस्टर चेक किया। इसके बाद वो सीधे निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंची। वहां अलग अलग बाबुओं से प्रगति फाइलें दिखाने को कहा जो फाइल तैयार नही हुई उन्हें दो दिन के अंदर पूरी करने के निर्देश दिए। कार्यालय के बाहर फर्श टूटने पर उन्होंने इंजीनियरों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने जलकल विभाग के कार्यालय जाकर वार्ड वाइज रजिस्टर और अन्य अभिलेख चेक किए।इस मौके पर लेखाधिकारी अनुराग सिंह, एचएन सिंह आदि टीम के लोग रहे।।
बरेली से कपिल यादव