विभूतिपुर /समस्तीपुर /बिहार
– समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड स्थित कल्याणपुर उत्तर पंचायत भवन के प्रांगण मे बना उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था विभागीय लापरवाही के कारण चौपट हो गई है।पहले तो सप्ताह मे दो दिन डाक्टर साहब आते थे ओर रोगी का इलाज करते थे ।परन्तु अब न तो डॉक्टर साहब आते है न ही उनके आने का समय व दिन कही अंकित है।इस स्वास्थ्य केंद्र पर न ही लैब है और न ही दवा उपलब्ध रहता है ।रोगी आते तो है पर यहा पर ताला लटका देख वापस चले जाते है ।हा कभी कभी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी आते है साफ सफाई के बाद थोड़ा बहुत दबा वितरण कभी कभी कर देते है ।जब SKK के पत्रकार यह जानकारी कुछ लोगो से लिया तो पता चला कि यहा डाक्टर ए० के ० सिंह का डिप्टी है परंतु डाक्टर साहब को निजी क्लिनिक चलाने से फुर्सत कहा जो इस स्वास्थ्य उप केंद्र पर डिप्टी कर सके।इसी क्रम मे जब पंचायत भवन पर पंचायत के मुखिया पति व सीपीआई(एम) नेता विद्यानंद विद्यार्थी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर साहब कभी आते ही नही है ।एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी आकर साफ सफाई कर चले जाते है।यहा रोगी के इलाज के लिए कोई सुविधा भी उपलब्ध नही है ।उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द सुविधा के साथ साथ डाक्टर साहब की नियमित उपस्थिति की मांग की ।वही कुछ लोग जो ईलाज के लिए आए थे वे बोर्ड पर डाक्टर साहब के नाम बोर्ड के नीचे समय नही लिखा हुआ तथा ताला लटका हुआ दिखा रहे थे।
रिपोर्ट :- रंजीत कुमार