विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही से बरुआसागर में छाया अंधेरा

बरुआसागर-इन दिनों बरुआसागर नगर में अंधेरा का साम्राज्य व्याप्त है। विधुत विभाग द्वारा आये दिन फाल्ट के नाम पर बरुआसागर की विधुत आपुर्ति ठप्प कर दी जाती है जिसके चलते बरुआसागर क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से हालात बद से बदतर होते जा रहे है।जहां एक तरफ बारिश भी शुरु हो गई है उसके चलते कीड़े मकोड़े का आना शुरू हो गया है और दूसरी तरफ वारिश एवं उमस के चलते लोगों का जीना मुहाल हो रहा है बही विधुत विभाग द्वारा आये दिन होने वाले फाल्ट में सुधार के लिए कोई भी प्रभाबी कदम नही उठाये है जिससे बरुआसागर में विधुत आपुर्ति चरमरा गई है।समस्या से आजिज लोगों ने उक्त मामला मुख्यमंन्त्री के समक्ष उठाने का मन बना लिया है अभी हाल ही में विधुत विभाग को सांसद निधि द्वारा मोबाइल ट्रांसफॉर्मर भी प्रदान किया गया है परंतु उसका लाभ भी जनता को प्राप्त नही हो पा रहा है।बरुआसागर के नगर बासियों पर दोहरी मार पड़ रही जहां एक तरफ विधुत आपुर्ति के न होने से पेयजल की आपुर्ति भी ठप्प पड़ चुकी है।लोगों के सामने समस्याओं का अंबार लग गया है नगर के हैंडपम्प पहले से ही खराब पड़े हुए है जिसके चलते लोगो को पेयजल के लिए भी भटकना पड़ रहा है।पिछले लगभग आधा माह लोगों के लिए बुरा सपना साबित हुआ है क्योंकि फाल्ट के नाम कई कई दिनों तक बरुआसागर की विधुत आपुर्ति प्रभावित हुई है।जहाँ प्रदेश में मुख्यमंन्त्री योगी आदित्य नाथ निर्बाध रूप से विधुत आपुर्ति के लिए प्रयासरत है बही बरुआसागर में बिधुत आपुर्ति की जो हालात है बह मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ के 20 घण्टे विधुत आपुर्ति की दावे की हवा उड़ा रही है।आये दिन कभी सीकरी लाइन पर फाल्ट,हंसारी,सब स्टेशन जगहों पर फाल्ट के नाम पर बरुआसागर वासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हुए जा रहे है।लोगों ने आरोप लगाया है कि विधुत उपकरण में घटिया सामग्री और सस्ते उपकरणों का उपयोग किया गया है जिससे आये दिन फाल्ट होते रहते है।और विधुत आपुर्ति न होने से बरुआसागर बासियों को पेयजल के लिए भी तरसना पड़ रहा हैं क्योंकि जलकल बिभाग भी पूरा ठीकरा विधुत बिभाग पर थोप देता है
रिपोर्ट- अमित जैन,उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *