बाड़मेर /राजस्थान- राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री महेश शर्मा के बाड़मेर दौरे में राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला शाखा बाड़मेर द्वारा सर्किट हाउस में माँगी लाल शर्मा द्वारा स्वागत किया है।
माँगी लाल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा विप्र कल्याण बोर्ड के गठन से ब्राह्मण समाज के लिए सामाजिक,सांस्कृतिक ,शैक्षिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय सरकार ने लिए है।
राज्य मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कटिबद्ध है इसी क्रम में प्रदेश में ब्राह्मण वर्ग के विकास हेतु अशोक गहलोत सरकार ने बहुत ही कल्याणकारी कदम उठाये है राज्य सरकार ने सरकारी नोकरियों में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए ईडब्ल्यूएस आरक्षण में आय एवं जमीन की शर्तों में छूट देकर सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को बहुत बड़ी राहत दी है।
– राजस्थान से राजूचारण