वाराणसी-वाराणसी अंधरापुल स्थित एक होटल में संयुक्त प्रेस वार्ता विपक्ष द्वारा कराया गया जिसमे पूर्व कांग्रेस विधायक अजय राय पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष परजानात शर्मा प्रेस वार्ता में विधायक अजय राय ने बताया नगर निगम कार्यकारिणी समिति के चुनाव हेतु महापौर द्वारा बुलाई गई बैठक को तानाशाह तरीके से बैठक को स्थागित किया गया वह निंदनीय था बैठक को स्थगित करने का विरोध करने पर प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज कराया गया व पार्षदों को जेल भेजा गया योगी वा मोदी सरकार पर भी निसाना साधा और बोला की यह सरकार विपक्ष पर लाठीचार्ज कराती आयी है और 1 साल झूट बोलने में गुजार दिए और विकास का मुद्दा जीरो रहा है इस प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस व सपा और बसपा के वरिष्ठ नेता गड़ मौजूद रहे।
-अनिल कुमार गुप्ता,वाराणसी