विन्ध्यवासिनी धाम मे विधायक की पत्नी का मंगलसूत्र चोरी करने वाली तीन आरोपी महिला गिरफ्तार

मीरजापुर- विन्ध्यांचल के विन्ध्यंवासिनी मंदिर परिसर में दर्शन करने आयी दर्शनार्थी भाजपा विधायक सुभाषराम चरित्र थाना बरगवा सिगरौली मध्य प्रदेश के विधायक की पत्नी राजकुमारी देवी का मंगल सूत्र मंदिर के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिस संबंध में थाना विन्ध्यांचल पर दर्शनार्थी राजकुमारी देवी की तहरीर पर पंजीकृत कर चोरी की घटना मे शामिल आरोपियो की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा था। जिसके बाद उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी विन्ध्यधाम को मुखबिर से सूचना मिली की घटना मे शामिल महिलाये रेलवे स्टेशन विन्ध्यांचल के पास मौजूद है। जिस सूचना पर रेलवे स्टेशन विन्ध्यांचल के सर्कुलेटिग एरिया के पास तीन अभियुक्ता सपना हरिजन पत्नी राजू हरिजन ,सीमा हरिजन पत्नी मनोज हरिजन, कलावती पत्नी भीमई निवासीगण छतवारी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के पुछताछ में सपना ने बताया की मेरे द्वारा दर्शनार्थी का मंगल सूत्र चोरी किया गया था और सीमा व कलावती ने चोरी मे मेरा सहयोग किया था हमलोगो मिलकर ये काम करते है, मंगलसूत्र को 4500 रुपये मे हमलोगो ने अज्ञात राहगीर को बेच दिया जिसे हम नही जानते और प्राप्त रुपया बराबर- बराबर रुपये बाट लिये थे, जिसमे से 500-500 रुपये प्रत्येक से खर्च हो गये है।

मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *