कोंच(जालौन)कोंच के कोतवाल रहे संतोष सिंह का पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह द्वारा डकोर तबादला कर देने के वाद रिक्त चल रहे कोतवाल के पद पर निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को नियुक्त कर दिया जहां कोंच कोंच कोतवाल श्री मिश्रा ने कार्य भार ग्रहण कर लिया मुलाकत में नवागत कोतवाल श्री मिश्रा ने कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखना उनका कार्य है साथ ही अपराधों की रोकथाम कैसे हो इस पर नियंत्रण रखने का भरपूर प्रयास करेंगे साथ ही जो लोग जुआ खेलने और खिलाने वालो पर सख्ती रहेगी क्षेत्र में अमन चैन शांति व्यवस्था सुदृण रहे पुलिस अपना काम करेगी उन्होंने कहा शासन की मंशानुसार पीड़ितो के मदद करने का काम करेंगे साथ ही अपराधी बदमाश टाइप के लोगो के लिये उन्होंने कहा कि उनके लिये केवल जेल में जगह है फिलहाल नये कोतवाल पूर्व में कोच कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर कार्य कर चुके है उन्हें कोंच क्षेत्र की हर गतिविधियों की अच्छी तरह से जानकारी है इस दौरान खेड़ा चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह मंडी चौकी प्रभारी केदार सिंह परिहार दरोगा अब्बू वक्स खान दरोगा कमलनारायण सहित सिपाही आनंद तिवारी, पंकज कुमार ,लोचन सिंह ,गजेंद्र सिंह, अवनीश कुमार, शिवकुमार अमित कुमार ,रामनिवास, ब्रजनंदन ,बबलू कुमार ,शीशपाल शिवकरन सिंह ,धर्मेंद्र चौधरी, अनुज यादब ,सनी कुमार, राजकुमार, महिला सिपाही कुसुमलता तिवारी ,सादाब खान सहित कई सिपाही मौजूद रहे ।
-अभिषेक कुशवाहा, जालौन