विधुत व्यवस्था दुरूस्त न होने से हो रही है क्षेत्र वासियों को पीने के पानी की किल्लत

पूँछ/ झांसी – पीने की पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं पूछ समेत क्षेत्रवासी विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण बंद है पानी की टंकी से वाटर सप्लाई बताते चलें की कस्बा पूछ में बडनेरा रोड पर बनी पानी की टंकी से पूँछ समेत फतेहपुर सिकंदरा आदि ग्रामों में पीने का पानी सप्लाई किया जाता है गर्मी के मौसम में वाटर लेवल नीचे होने के कारण हर आम ब खास लोगों को लोगों को पीने का पानी अपने आसपास लगे नलों से भरना पड़ता है वही टंकी वाले नलो से लोगों को काफी राहत थी लेकिन करीब तीन-चार दिन से खराब पड़े हुए ट्रांसफार्मर की सुध लेने वाला विद्युत विभाग में शायद कोई नहीं है जिसके कारण इतनी महत्वपूर्ण जगह की विद्युत को जल्द सुचारु नहीं किया जा सका जबकि शासन की सख्त निर्देश है खराब ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के भीतर बदलना चाहिए लेकिन यहां शासनादेशों को ना तो कोई सुनने वाला है ना ही मानने वाला विद्युत विभाग विभाग की चरमराई व्यवस्थाओं को छोड़कर उगाही पर लगे रहते हैं वही आजादी के समय लगाए गए विद्युत तारों को अभी तक नहीं बदला गया जिसके कारण अधिकांश लाइन जर्जर पड़ी हुई है जोकि हर घंटे में कहीं ना कहीं फाल्ट बना लेती हैं जिसके कारण उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है इसके साथ ही पीने के पानी की किल्लत को झेल रहे लोगों ने ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने की मांग की है।
– दया शंकर साहू,पूंछ/झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *