सीतापुर- रेउसा में विधुत विभाग की उदासीनता व हीलाहवाली के चलते कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।विकास खंड रेउसा के अंतर्गत बम्भनावा विधुत उपकेंद्र से अकसोहा तक 11000 हाइटेंसन वाले तार खेतो तक लटक रहे है।जिससे खेतो मे जुताई और किसानी कार्य करने वाले ग्रामीणों को जान का खतरा बना हुआ है।ग्रामीणों ने कई बार विधुत विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है।लेकिन विधुत विभाग के मातहत अधिकारी इस भीषण व जानलेवा समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।शायद बिजली विभाग के आलाधिकारी बड़ी ही दुर्घटना के इंतजार में है।।।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो