ग़ाज़ीपुर-विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उ0प्र0 के आह्वाहन पर जनपद गाजीपुर में संघर्ष समिति का आज वि0वि0ख0-प्रथम, खण्ड-द्वितीय, परीक्षण खण्ड एवं मण्डल कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा विरोध सभा की गयी जिसका मुख्य उद्देश्य बारह शहरांे क्रमशः वाराणसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, मेरठ, मऊ, बलिया, सहारनपुर, ऊरई, इटावा, कन्नौज, रायबरेली एवं लखनऊ आदि के निजीकरण के विरोध में लगातार आज 18वें दिन विद्युत वितरण मण्डल, गाजीपुर पर विरोध सभा की गयी। जिसमें सभा को सम्बोधित करते हुए संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक निर्भय नरायण सिंह ने बताया कि दिनांक 06.04.2018 मोटर साईकिल जूलूस गाॅधी पार्क आमघाट से 2.00 बजे निकाला जायेगा जिसके लिए सभी अधिकारी/कर्मचारी 1.00 बजे गाॅधी पार्क आमघाट में अपने-अपने मोटर साईकिल के साथ उपस्थित होकर मोटर साईकिल जूलूस को सफल करना सुनिश्चित करें। ई0 महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मोटर साईकिल जूलूस गाॅधी पार्क आमघाट से प्रारम्भ होकर एल0आई0सी0 आफिस, महिला डिग्री कालेज, झुन्नू लाल चैराहा, सैयदबाड़ा, स्टीमर घाट, नखास, नबाब शाह का फाटक, नबाबगंज पावर हाउस, तुलसिया का पुल, एम0एच0 स्कूल, बरबरहना, प्रकाश टाकिज, कोतवाली, मिश्रबाजार, लंका, चुंगी, सिंचाई विभाग चैराहा, पीरनगर चैराहा, पी0जी0 कालेज चैराहा, एस0पी0 आवास रोड़, पीरनगर, डी0एम0 आवास होते हुए सरजू पाण्डेय पार्क में समापन सभा एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित विज्ञप्ति जिलाधिकारी, गाजीपुर को दी जायेगी। ई0 एस0के0 सिंह ने बताया कि दिनांक 08.04.2018 को सायं 06.00 बजे से जनजागरण हेतु मशाल जूलूस निकाला जायेगा एवं उपभोक्ताओं को निजीकरण से होने वाली हानियों व भविष्य में होने वाली सम्भावित घोटाले के बारे में भी अवगत कराया जायेगा। अवर अभियन्ता रोेहित कुमार ने बताया कि निजीकरण का विरोध में सारे कर्मचारी एक जुटता का परिचय दें व ससमय गाॅधी पार्क में उपस्थित होना सुनिश्चित करें एवं सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील किया कि केन्द्रीय नेतृत्व के आदेश पर प्रतिदिन सायं 03.00 बजे से 05.00 तक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा तथा दिनांक 09.04.2018 से 72 घण्टे तक कार्य बहिष्कार पर चले जायेंगे और यह आन्दोलन तब तक चलता रहेगा जब तक यह सरकार अपने तानाशाही निजीकरण के फैसले का वापस नही लेती है। उपरोक्त विरोध सभा में मुख्य रुप से ई0 ए0के0 सिंह, ई0 आशीष गुप्ता, ई0 शिवम राय, ई0 अभिषेक राय, ई0 अमित कुमार, ई0 चन्द्रमा प्रसाद, ई0 रत्नेश जायसवाल, ई0 संतोष कुमार, मिथिलेश यादव, नीरज सोनी, प्रेमचन्द, जितेन्द्र गुप्ता, चित्रसेन, लेखाकार प्रशान्त राय, विनोद कुमार एवं विद्युत कर्मचारी सर्वश्री संजय श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, इन्तजार अहमद, विनय तिवारी, विष्णु राय, राकेश चैधरी, विनय तिवारी, अजय विश्वकर्मा, रामअवध राम, अन्सर अली, आर0एन0सिंह, पंकज सिंह, शशिकान्त, जयप्रकाश, अरविन्द कुशवाहा, महेन्द्र नाथ, सिकन्दर रजा, रमेश यादव, पीताम्बर, दिनेश विश्वकर्मा, अश्वनि, प्रमोद, संजय यादव, प्रवीण, जितेन्द्र, भानू, रामदुलार, शाहिद, सुनिल, अनील गुप्ता, ए0के0सिन्हा, धर्मेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र यादव, अभिमन्यु यादव, बलवन्त यादव, ब्रृजेश आदि उपस्थित रहे। मण्डल कार्यालय में हुई विरोध सभा की अध्यक्षता अधिशासी अभियन्ता, ई0 एस0एन0 मौर्य तथा संचालन श्री विजय शंकर राय द्वारा किया गया।
-प्रदीप दुबे,गाजीपुर
विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने किया विरोध प्रदर्शन
