बरेली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज मे विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया। साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का शुभारंभ विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज अजय कुमार शाही ने किया गया। शाही ने कार्यक्रम मे मौजूद छात्राओं को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। बताया कि टोल फ्री नंबर 15100 पर निशुल्क विधिक सलाह प्राप्त की जा सकती है। जिला प्रोबेशन कार्यालय की चंचल गंगवार ने महिला सुरक्षा योजना, बाल सुरक्षा योजना और विधवा पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी के साथ महिला सशक्तिकरण की जानकारी दी। महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टाप सेंटर की भी जानकारी दी। कार्यक्रम मे शिक्षक शिक्षिका, छात्राएं और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।।
बरेली से कपिल यादव