चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से जहा आज सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिये गुरैनी गाँव पहुचे जहा गंगा नदी के कटान को लेकर ग्रामीणों में दहसत बनी हुई है बतादे की सैयदराजा विधायक सुशील सिंह आज चन्दौली जिले के आधा दर्जन गांवों के बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए पहुचे जिसमें प्रह्लादपुर, गुरैनी, महुंजी, जिगना आदि गांव शामिल है वही मौके पर गुरैनी गांव में गंगा नदी के समीप कटान को रोकने व घाट ओर सीढ़ी बनवाने को ग्रामीणों को आश्वासन दिया गांव के लोगो को हर सम्भव मदद करने को कहा वही ग्रामीणों ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह को जानकारी देते हुए बताए कि
गंगा नदी में दस दिनों से लगातार बढोत्तरी होने से तटवर्ती इलाको में पानी घुस गया है।इससे नदी के किनारे प्रह्लादपुर गांव में लगभग 400 बीघा सब्जी व फसल पूरी तरह से पानी मे डूबने से खराब हो गए।इससे किसानों के सामने जीविकोपार्जन के लिए समस्या उत्पन्न हो गयी है।बाढ़ के पानी से घिरे ग्रामीणों को आवागमन करने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण मजबूरी में नाव के सहारे जरूरी सामानों को लाने में प्रयोग कर रहे है।
रंधा सिंह चन्दौली