रेउसा/ सीतापुर- एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मानक के अनुसार निर्बाध विद्युत सप्लाई की बात करती रही है वहीं दूसरी तरफ जनपद सीतापुर के विकासखंड रेउसा क्षेत्र में विद्युत सप्लाई की स्थिति अत्यंत दयनीय है कभी क्षेत्र के रहने वालों को दो, चार घंटे बिजली भी नसीब नहीं होती और यदि विद्युत सप्लाई मिल भी जाती है तो उसका कोई औचित्य नहीं। वोल्टेज इतना लो रहता है कि जिसमें फ्रिज, ए.सी. चलना तो दूर की बात पंखा भी नहीं हिलता। कस्बे के वीआईपी नगर मोहल्ले के रहने वाले पन्नालाल रस्तोगी बताते हैं कल से उनके मोहल्ले में सप्लाई बाधित है और जब आती है तो इतना कम वोल्टेज होता है जिसमें कोई भी उपकरण सुचारू रूप से कार्य नहीं करता और गंभीर बात यह है कि इस समस्या का निराकरण करने वाला कोई नहीं है पावर हाउस से संबंधित अधिकारीगण फोन नहीं उठाते और जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते क्योंकि उनके पास सरकारी बिजली के अतिरिक्त विकल्प मौजूद हैं ऐसे में ग्रामीणों को समस्या से कैसे निजात मिलेगी, वही श्याम नगर रंगवा रोड मोहल्ले के रवि गुप्ता का कहना है कि इस सप्लाई से अच्छा है की सप्लाई ही ना मिले कम से कम यह तो रहेगा की लाइट नहीं आती है। चुनाव के समय यूं तो विद्युत व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन मतगणना के बाद जमीनी हकीकत इसके उलट ही होती है।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी