विधायक संजीव अग्रवाल का हुआ सारस्वत सम्मान

बरेली । कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल का जन्मदिन उनके सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर केक काटकर मनाया गया।

संस्था के सचिव गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, प्रख्यात कवि रोहित राकेश एवं भाजपा के महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया ने उत्तरीय, पुष्प माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सारस्वत सम्मान करते हुए उनको शुभकामनाएँ दीं।
संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि बरेली कैंट के लोकप्रिय विधायक संजीव अग्रवाल साहित्यानुरागी हैं जो साहित्यकारों एवं जनता के बीच सहजता से उपलब्ध रहकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका यथाशीघ्र अपने स्तर से समाधान कराते हैं और ईमानदारी के साथ क्षेत्रवासियों के प्रति समर्पित भाव से सेवा कार्यों में आगे रहते हैं आज उनके जन्मदिन पर हम सब उन्हें सम्मानित करते हुए गौरवान्वित हैं।
कवि रोहित राकेश ने कहा कि क्षेत्रवासियों एवं हम सबके लिए अत्यंत गौरव की बात है कि हमें एक सहज एवं सरल व्यक्तित्व के स्वामी विधायक के रूप में मिले हैं हम उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करते हैं।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *