मीरजापुर- आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह व उनकी टीम द्वारा नक्सलवाद उन्मूलन हेतु किये गये अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप 72 वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद मीरजापुर के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र मड़िहान में कम्युनिटी पुलिसिंग योजना के तहत नव निर्मित जिम व पुस्तकालय का मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल द्वारा उद्घाटन किया गया। इसके पूर्व भी प्रभारी निरीक्षक मड़िहान विजयशंकर सिंह व उनकी टीम द्वारा कड़ी मेहनत करके थाना क्षेत्र मड़िहान के नक्सल प्रभावित गाँवों के युवक एव युवतियों हेतु थाना परिसर में आडियो-वीडियो वर्चुअल क्लास के माध्यम से निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग क्लास का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा चुका है, जो वर्तमान समय में सफलतापूर्क संचालित हो रही है तथा काफी संख्या में छात्रों द्वारा पंजीकरण कराते हुये लाभ लिया जा रहा है। इसके साथ ही नक्सल क्षेत्र के युवाओं को आत्मरक्षा हेतु जागरूक करते हुये ताईक्वाण्डो का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। इस प्रकार से युवकों को शरीर व दिमाग दोनों के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
आज किये गये जिम व पुस्तकालय के साथ ही थाना मड़िहान प्रदेश का प्रथम थाना बन गया है, जहाँ पुस्तकालय, जिम्नेजियम, निःशुल्क कोचिंग क्लास व ताईक्वाण्डो प्रशिक्षण एक साथ प्रदान किया जा रहा है, जिसका लाभ नक्सल क्षेत्र के अति पिछड़े व अति गरीब युवाओं को मिल रहा है। इस प्रकार से उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने के साथ ही अपराध नियन्त्रण में पुलिस का सहयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के इस नवीन पहल से कम्युनिटी पुलिसिंग योजना को सफल बनाने में मदद मिल रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इसी प्रकार से जनपद में पड़ने वाले नक्सल क्षेत्र के सभी थानों को विकसित करने की योजना है, जिसमें अगली कड़ी थाना अहरौरा है।
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़िहान विजयशंकर सिंह द्वारा जनपद में कम्युनिटी पुलिसिंग योजना के अन्तर्गत थाना मड़िहान द्वारा नक्सलवाद उन्मूलन हेतु किये जा रहे प्रयासों कार्यों की सराहना क्षेत्रीय नागरिकों के साथ ही अन्य जनपदों में भी हो रही है।
इस ऐतिहासिक अवसर पर रमाशंकर पटेल विधायक मड़िहान, आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सहित अजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर, विजय शंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक मड़िहान के साथ ही मड़िहान, पचोखरा, हसरा, जुड़िया, रैकरी, रामपुर, पटेहरा, भवानीपुर व राजगढ़ के ग्राम प्रधान व काफी संख्या में क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित रहे।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट