विधायक वंदना सिंह ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

आजमगढ़ – सगड़ी विधायक वंदना सिंह ने सोनवार को विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों के में भ्रमण कर बढ़ और कटान प्रभावित गावों के लोगों का हाल जाना । विधायक ने घाघरा नदी के कटान से सर्वाधिक प्रभावित गांवों मुरली का पूरा व् त्रिलोकी का पूरा के पीड़ित परिवारों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया तथा सम्बंधित अधिकारियों से टेलीफ़ोन वार्ता कर त्वरित व् उचित कार्यवाही के लिए कहा। उन्होंने कहा की क्षेत्र में हर वर्ष आने वाली इस बढ़ रुपी प्राकृतिक आपदा से होने वाले जान माल के नुकसान को रोकने के लिए प्रदेश सरकार से स्थाई समाधान के लिए भी मांग करेंगी । बन्दना सिंह ने कहां कि बाढ़ क्षेत्र में होने वाली परेशानियों व कटान पीड़ितों के मुआवजे और उनके स्थाई रहने के लिए जमीन की व्यवस्था के लिए मैं शासन प्रशासन व जिला अधिकारी से बात करके बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए हर समस्या का निदान करवाऊंगी।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *