बरेली- कोरोना वायरस से फैली महामारी को लेकर जहाँ हर कोई चिंतित हैं केंद्र सरकार व राज्य सरकारें पूरी शिद्दत से इसकी रोकथाम के लिए जुटी हुई है।इसके खात्मे को लेकर पूरे देश में लाॅक डाउन लगा दिया गया है तो वहीं गरीब आदमी के सामने दो जून की रोटी जुटाने की समस्या खड़ी हो गयी है। इसके लिए जहाँ सरकार जुटी हुई हैं तो वहीं समाज सेवी संस्थाएं भी अपना पूरा योगदान कर रहीं है।
अब लोगों की मदद के लिए जनप्रतिनिधि भी सामने आकर अपना योगदान कर रहें है ।आज बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने आज कोरोना महामारी के चलते विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिमरा,खुजरिया, गौटिया, कन्थिरिया में गरीब असहाय परिवारो के लोगों को राशन उपलब्ध कराया तो वहीं बच्चों को भी बिस्कुट के पैकेट देकर खुश किया जिससे बच्चों के मासूम चेहरे खिलखिला उठे इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील की हम कोरोना को तभी हरा सकतें है जब हम घर पर रहें और हमें हर कीमत पर यह लड़ाई जीतनी है उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में लोग प्रशासन का सहयोग करें और घर से बाहर न निकले ।