सीतापुर- विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि भाजपा ने देश में शौचालय, बिजली, सड़क आदि पर कार्य कर देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। सेवता विधानसभा की सभी बड़ी समस्याओ के समाधान पर विचार किया जा रहा है, इनको जल्द की खत्म किया जायेगा। विधायक ने बाढ़ प्रभावित रेउसा ब्लॉक के ग्राम असईपुर में पंचायत भवन का शिलान्यास किया । इस दौरान हवन पूजन का आयोजन किया गया, जिसके बाद विधि विधान के साथ पंचायत भवन का शिलान्यास किया गया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि बिजली आने के समस्या का समाधान होगा। विधायक ने कहा सपा सरकार में 6 जनपद वीआईपी थे, जिनको बिजली मिल रही थी, लेकिन अब पूरा उत्तर प्रदेश जगमग हो रहा है और प्रत्येक उपभोक्ता बिजली का भुगतान करता है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में पादर्शिता लाते हुए अब गांव में 18, कस्बे में 20, तहसील स्तर पर 22 तथा जनपद में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। सेवता के बहुत गांव बिजली से महरूम थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी ने सभी गांवों को बिजली से जोड़ा है। भाजपा का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है। स्वच्छता के मामले में शौचालयों का निर्माण कराया गया। आगामी समय मे प्रत्येक ग्रामसभा में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा प्रत्येक ग्राम सभा मे पंचायत भवन के लिए जो मांग की गई थी, उसको पूरा किया गया है। अब हर ग्रामसभा में पंचायत बिल्डिंग बनेगी जहाँ से सब कार्य एक ही जगह पर आसानी से हो सकेंगे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा, प्रधान शिवबरन शुक्ल, अशोक बाजपेयी, पिंकू बाजपेई, ज्ञानेश,वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो