बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्कूल प्रबंध समिति (एसएमसी) की ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्मुखीकरण मे बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। यश कृष्णा पैलेस सभागार मे आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला के मुख्य अतिथि विधायक डॉ डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, अजय सक्सेना, दिनेश पांडे, बीईओ दिनेश चंद्र जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि बेसिक स्कूलों मे सुधार हो रहा है। शिक्षक भी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मेहनत करे। भाजपा सरकार मे स्कूलों की सूरत बदली है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया। बीईओ दिनेश चंद्र जोशी ने कहा कि शिक्षकों ने ब्लॉक को निपुण बनाने मे मेहनत की जिससे ब्लॉक निपुण बन सका। छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। निपुण विद्यालय बनाने वाले शिक्षको को विधायक ने प्रमाण पत्र दिए। संचालन एआरपी जनार्दन तिवारी व नरगिस परवीन ने किया। कार्यक्रम मे कपिल यादव, संदीप गुप्ता, सौरभ बाजपेई, हरिओम दत्त, प्रद्युम्न यादव, मनोज शर्मा, वीरेश, अनिल गंगवार, दिग्विजय गंगवार के साथ समस्त शिक्षक, प्रधान, प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव