बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्बा के पश्चिमी बाईपास तिराहे के पास विधायक डीसी वर्मा ने लोधी मोटर्स वर्कशॉप का फीता काटकर उदघाटन किया।
वर्कशॉप संचालक महेंद्र सिंह लोधी ने वताया की कोई कार सर्बिस सेंटर नही होने के कारण कस्बा और ग्रामीण अंचल में कार चालको को अपने वाहनो की सर्विस के लिए बरेली जाना पड़ता था। जिससे उनके समय और काम दोनों को क्षति होती थी।उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य,अजय सक्सेना ,गंगासहाय राजपूत,राज राजपूत,राजीव गुप्ता, आशीष अग्रवाल,नरेश ऐरन, चंद्रपाल मौर्य,कादिर खान आदि समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट