विधायक ने किया रहपुरा जागीर मॉडल स्कूल का उद्घाटन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर में स्थित बेसिक का मॉडल प्राइमरी स्कूल में कायाकल्प योजना के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्य का उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ डीसी वर्मा ने किया। उन्होंने विधायक निधि से विद्यालय के बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया। फतेहगंज पश्चिमी की खंड शिक्षा अधिकारी बबिता सिंह ने विधायक को पुष्प देकर स्वागत किया। विधायक ने प्रधान द्वारा स्कूल में कायाकल्प योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि शिक्षा मनुष्य के लिए बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही परिवार, समाज व देश की उन्नति हो सकती है। विधायक ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रियंका मेहरोत्रा की भी तारीफ की। विधायक ने अध्यापकों से कहा की गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा दे। कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रेमवती, गांव के ओमप्रकाश नेताजी, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश गंगवार, परम कृष्णपाल, मॉडल स्कूल के सहायक अध्यापक शोभित आनंद, योगेश कुमार, शाहीन अंजुम सहित राजकुमारी, विद्यावती, मंजू लता, धर्मेंद्रपाल शिक्षामित्र शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *