सीतापुर-सीतापुर ज़िले की तहसील,बिसवां,ब्लॉक,रेउसा के ग्रामसभा अकसोहा में रघुनाथ ऐकेडमी का उद्धाटन क्षेत्रिय विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा किया गया।
विद्यालय के उद्धाटन अवसर पर एसडीएम सीतापुर,सदमा बिसवां, गोविंद ऑटो सेल्स के मालिक राजकुमार मिश्रा रेउसा तथा अन्य कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।।विधायक ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान हो सकता है।शिक्षा विहीन मनुष्य पशु समान है।।उन्होने लोगों को अपने बच्चों को पूर्ण शिक्षित करने को भी कहा।
-सुशील पांडेय,सीतापुर