बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव पथरा मे तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा ने फीता काटकर किया। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव पंथरा मे मुख्य अतिथि के रुप मे पहुंचे डॉ डीसी वर्मा ने तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक का गांव के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक ने बोलते हुए कहा कि सभी लोग शांति पूर्वक मेले का आनंद ले। कोई किसी तरीके का विवाद पैदा न करें और कोई विवाद हो तो उसकी तुरंत जानकारी मुझे दे इसलिए कोई अप्रिय घटना न घट सके। हम आपके साथ है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, ग्राम प्रधान कड़ेराम, मेला अध्यक्ष महेश पाल, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, कैलाश शर्मा, नरेंद्र सिंह नेहरू, विक्रम परमार, अमन सिंह, सौरभ पाठक, रामअवतार शर्मा, राम सिंह, वीरपाल, वासुदेव, राजेन्द्र शर्मा, तोताराम साहू, रामेंद्र शर्मा, ओमपाल शर्मा आदि लोग रहे।।
बरेली से कपिल यादव