बरेली। बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा के पिता कौशल किशोर शर्मा का सोमवार सुबह तीन बजे निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। विधायक के पिता शनिवार शाम को बदायूं के बिल्सी स्थित अपने पैतृक आवास से पैदल सब्जी लेने गए थे। लौटते समय एक स्कूटी सवार ने उन्हें टक्कर मारी थी। जिससे वह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए बरेली लाया गया। उनकी सारी जांच रिपोर्ट नार्मल आई थी। इलाज के दौरान सोमवार सुबह तीन बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा के पिता के निधन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर के साथ उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्ति की। उन्होंने विधायक और उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया। इस दौरान मेयर डॉ. उमेश गौतम सहित अन्य मौजूद रहे। सिटी श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया।।
बरेली से कपिल यादव