विधायक डॉ डीसी वर्मा बोले- साढ़े चार साल में हुए ऐतिहासिक विकास, गिनाई उपलब्धियां

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार के साढ़े वर्ष उपलब्धियों भरे रहे। इस दौरान गोराघाट रामगंगा पुल लगभग 42 करोड रुपये से निर्माण, गौतारा व ऐना के बीच शंखा नदी पर पुल निर्माण, ठिरिया ठाकुरान व रफियाबाद नवोदय विद्यालय के बीच शंखा नदी पर पुल व मार्ग निर्माण, बसई व धर्मपुरा के बीच कुल्ली नदी पर पुल निर्माण, लखीमपुर व नगरिया के बीच किच्छा नदी पर पुल निर्माण कार्य हो रहा है। इसके अलावा घाट गांव पहाड़पुर में किच्छा नदी पर पुल का लोकार्पण, सुकटिया बिहारीपुर पर पुल का लोकार्पण हो चुका है। यह बातें मीरगंज क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने सोमवार को कस्बा स्थित विजयलक्ष्मी बैंकट हॉल में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि मीरगंज क्षेत्र में आक्सीजन की कमी न हो। इसके लिए मीरगंज सीएचसी पर आक्सीजन प्लांट लगाया गया। उन्होंने बताया कि मीरगंज विधानसभा क्षेत्र गांवों को कटान से बचाने हेतु पिचिंग कार्य कराए गए। जिसमें सुल्तानपुर, सल्थापलथा, बलेही, पहाड़पुर, रेतीपुरा, मोहम्मदगंज, गोरा हेमराजपुर, शाही पुल पर साढ़े 17 करोड से पिचिंग कार्य कराया गया। कायाकल्प योजना के तहत समस्त प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालयों का सुंदरीकरण, सुरक्षा दीवार व शौचालय का निर्माण, प्रत्येक गांव में सामुदायिक शौचालय, प्रत्येक घर पर शौचालय का निर्माण, लगभग प्रत्येक गांव पंचायत में पंचायत भवन बनाए गए। इसके अलावा क्षेत्र में चार इंटर कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रत्येक गांव के मंदिरों पर हाईमास्ट लाइट 357 लग चुकी है। क्षेत्र में 10 यात्री शेड का निर्माण, सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन, कोरोना किट, उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, किसान ऋण मोचन के तहत कर्ज माफ, 8 राजकीय नलकूपों का निर्माण व क्षेत्र में पांच बड़ी गौशाला का निर्माण कराया गया। आगे बताया कि मीरगंज क्षेत्र के प्रत्येक गांव को डामर मार्ग से जोड़ने का कार्य पूर्ण करा दिया गया है एवं समस्त सड़कों का लेपन कार्य अगले 2 माह में पूर्ण करा दिया जाएगा। जिसमें 10 सड़को पर डामरीकरण व चौड़ीकरण और निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा 17 कार्य प्रस्तावित है।गरीबों को निश्शुल्क बिजली व रसोई गैस कनेक्शन बड़ी संख्या दिए गए। इसके अलावा क्षेत्र के विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए क्षेत्र के सभी पत्रकारों का स्वागत व सम्मान भी किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, ब्लॉक प्रमुख मीरगंज गोपाल कृष्ण गंगवार, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, केपी राणा, मनोज गंगवार, ओमेंद्र सिंह चौहान, नरोत्तम मौर्य, कैलाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *