सेउता/सीतापुर- विधायक ज्ञान तिवारी ने चन्द्रसेनी गांव में शिकायतों को सुना और त्वरित निस्तारण करते हुये उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया , सभा को सम्बोधित करते हुये विधायक तिवारी ने ईरापुर सुतौली में बनने वाली सीसी रोड बनने की घोषणा कर रविवार को भूमि पूजन की घोषणा भी कर दी । विधायक सभा में सपा पर जमकर बरसे उन्होने कहा सपा शासन काल में इस गांव में मात्र 2-4 लोगों के यहाँ बिजली आती थी लेकिन भाजपा सरकार बनते ही प्रत्येक दरवाजे पर बल्ब जल रहा है । उन्होने कहा कि सपा शासनकाल में उनके लोगों के काम बंटे थे कोई ब्लाक की दलाली कर रहा था तो कोई थाने की दलाली कर रहा था इतना ही नहीं उन लोगों ने गरीबो के राशन पर भी डाका डालते थे और गन्ना सेंटरो पर भी वह लोग अपनी धाक चलाते थे। विधायक तिवारी ने कहा कि मात्र 4 वर्षो में किया गया विकास उस 20 वर्ष के विकास पर भारी है तथा कहा कि 2024 तक हर व्यक्ति को छत मुहैया करायी जायेगी जिसके रहने को पक्का मकान नही है । विधायक तिवारी ने कहा कि हर घर नल योजना के तहत प्रथम चरण मे 80 गांवो को इस योजना से जोड़ा जायेगा इन गांवों में वास करने वाले लोगों को दूषित जल से मुक्ति मिलेगी। विधायक तिवारी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में अनेको मन्दिरों, यज्ञशालाओं तथा रामलीला मैदान के मंचो का निर्माण कराया गया है । श्री तिवारी ने कहा कि हमारी सरकार ने बाढ़ में अपना घर कटवा चुके लोगों को सात आठ गांवो को बसाने जा रही है जिनके नामकरण की प्रक्रिया राजस्व विभाग में भेज दी गयी है उन गांवो के नाम मोदीनगर,योगीनगर,आजादनगर,हनुमंत नगर तथा पण्डितदीन दयाल उपाध्याय नगर के नाम से होंगे । चंद्र सिंह प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र भार्गव गांव के आसपास गौशाला निर्माण की मांग की जिस पर विधायक ने कहा अगर पंचायत प्रस्ताव कर जमीन उपलब्ध कराती है तो प्रकार से महेशपुर कपड़ा में गौशाला का निर्माण कराया गया उसी प्रकार से आपके भी गांव में गौशाला का निर्माण कराया जाएगा इस मौके पर रामेन्द्र शुक्ला, मोहित सक्सेना अशोक बाजपाई ओम प्रकाश मिश्रा ज्ञानेश शुक्ला रामेंद्र तिवारी एडीओ पंचायत राम सहारे राजू अवस्थी अनुराग शुक्ला आलोक मिश्रा सतीश अवस्थी बाबूराम जायसवाल लव कुश तिवारी संदीप अवस्थी अशोक निषाद कन्हैया लाल बाल्मीकि अरविंद बाजपेई भूपेंद्र रस्तोगी सिब्बू गौड़ सैनजीत मौर्य रामू राजपूत राम कुमार बाजपेई जीतू बाजपेई वेद प्रकाश अवस्थी सचिन सक्सेना सुशील अवस्थी प्रदीप अवस्थी सुनील अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।
– सीतापुर से सचिन सक्सेना