विधायक के समर्थन में उतरे हजारों लोग: बोले हमारा पप्पू भरतौल है निर्दोष


बरेली- यूपी के बरेली में बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उनके बेटे और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से लोगों में आक्रोश पनप रहा है. चर्चा है कि जिले के विधायक भी अपने साथी के समर्थन में जुट रणनीति बना रहे हैं. गुस्साये लोगों ने रात को सर्किट हाउस पहुंच विधायक जिंदाबाद और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये.

एसएसपी के खिलाफ फूट रहा गुस्सा।
विधायक के समर्थन में जुटे लोगों के निशाने पर पुलिस कप्तान रहे. विधायक ने भी कहा कि उनका व्यवहार जनता के प्रति ठीक नहीं है. विधायक ने कहा कि वह कप्तान की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस चाहती है कि वह गिरफ्तारी दें तो वह तैयार है.।

व्यापारी और कई भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर दर्ज किया गया फर्जी मुकदमा वापस नहीं किया गया तो बरेली का बाजार बंद किया जायेगा. वहीं विधायक पप्पू भरतौल ने कहा कि जिस जगह उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वह वहां गए ही नहीं थे. उन्होंने कहा कि पुलिस उनके और पड़ोसियों के घर दबिश देने पहुंची और बदतमीजी की.

बताते है क्या था पूरा मामला
पुलिस ने विधायक पर मोहर्रम का जुलूस रोकने और भड़काऊ भाषण देने के मामले में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किये गये हैं. विधायक और उनके साथियों पर पुलिस ने बलवा, मारपीट, 7 क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से लोगों में नाराजगी है और वह सड़कों पर उतरना शुरू हो गए हैं.
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *