शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में ठंड की शुरुआत होते ही चोर सक्रिय हो गए हैं। चौंकाने वाली बात है कि चोर बीजेपी विधायकों के आवास और दुकानों को भी
नहीं छोड़ रहे हैं। जिसके चलते बीती रात बीजेपी विधायक रोशन लाल के बेटे की शराब की दुकान पर हजारों की चोरी कर पुलिस को चुनौती दे दी। बताया
जा रहा है कि चोर बीजेपी विधायक की बाउंड्री बाल तोड़कर दुकान में घुसे थे फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर मामले की छानबीन शुरू की है।
जानकारी के अनुसार घटना थाना निगोही के कस्बे की है जहां विधायक रोशनलाल वर्मा का निजी आवास है इसी निवास के लगे बीजेपी विधायक के बेटे की शराब की दुकान के साथ-साथ कैंटीन भी चलती है बताया जा रहा है बीती रात विधायक की
बाउंड्री की बाल तोड़ कर चोर अंदर घुस गये। जहा से वह घुसकर शराब की दुकान मे रखे करीब 25 हजार का कैश और एयरगन चुरा लिया। और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए वहीं पुलिस को जब मालूम हुआ तो विधायक के घर चोरी होने की बात से
हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फारेन्सिकटीम बुलाई गई जहां मामले की छानबीन
शुरू की गई है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा