सीतापुर – सेवता विधानसभा में भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया ।ग्रामसभा वसुदहा के मजरा राई में आयोजित समारोह में भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी सहित कार्यकर्ताओं ने मोदी जी के दीर्घायु होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर मोदी जी के चित्र पर तिलक लगा कर उन को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी गई।
विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि आज देश को विकास की तरफ ले जाने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन है और आज विश्वकर्मा भगवान की भी जयंती है। विश्वकर्मा जी ने जिस तरह से पूरी सृष्टि का उद्धार किया, उसी तरह मोदी जी भी देश का उद्धार कर रहे हैं। आज हम सभी ने उनका जन्मदिन हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार मनाया है। विधायक ने कहा कि देश को मोदी जी की सर्वाधिक आवश्यकता है। इसलिए आज हमने उनके स्वस्थ और दीर्घायु के लिए हवन पूजन किया है क्योंकि मोदी जी ने सर्व समाज के लिए काम किया है। वहीं, उन्होंने विपक्ष के लिए भी कहा कि यदि वह भाजपा को नहीं पचा पा रहे हैं तो केवल एक बार मोदी जी के विकास कार्यों को देखते हुए उन्हें नेतृत्व दीजिए। राजनीति को छोड़ते हुए एक बार नए भारत के निर्माण में आगे बढ़ाने के लिए मोदी जी को सहयोग करके देखिए और फिर देश का विकास देखिए। इस इस अवसर पर लोकेश मिश्रा ,अशोक बाजपेई सुरेंद्र सिंह, ब्रह्म प्रकाश सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक ज्ञान तिवारी ने राई में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालयों की जांच की। विधायक पाया शौचालयों में गुणवत्ता विहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है शौचालय में मोरंग, सीमेंट का उपयोग ही नही किया जा रहा है दरवाजा रद्दी लगाये जा रहे है वह भी बहुत ही खस्ता हाल हैं गड्ढों का निर्माण भी मानक के अनुसार नही हो रहा है जो शौचालय बन रहे है वह कुछ ही महीनों धराशाई हो विधायक ने बताया इसकी शिकायत करेंगे जो शौचालय बनाए जा रहे हैं उनकी जांच कराई जाएगी ।
– रामकिशोर अवस्थी,सीतापुर