बरेली। विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति ने विकास भवन सभागार मे विकास कार्यों की समीक्षा शुरु की। सभापति राजपाल कश्यप की अगुवाई वाली समिति ने बरेली के तमाम बड़े विकास प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तलब की। कोरोना को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इस समय सबसे बड़ी चुनौती और जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है। प्रशासनिक अधिकारियों को हर संभव प्रयास करने चाहिए। बैठक मे विधायक कोटे के अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं में विधान परिषद सदस्यों की भागीदारी पर बिंदुवार चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक संस्थाओं की स्थापित गरिमा के अनुसार न्याय संगत कार्य सम्पन्न करना अधिकारियों का दायित्व है। जिन विभागों में विधायक निधि से कार्य किए जाते है। उनकी शेष योजनाओं में तेजी लाने और उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित कर दिया जाएगा जो कि विधान सभा सदस्यों, विधान परिषद सदस्यों की निधि से संचालित होने वाली परियोजनाओं, योजनाओं के समन्वय का कार्य करेगा। मुख्य विकास अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने भी समिति को आश्वासन दिया कि जो भी निर्देश प्राप्त हुए है। उनका पालन किया जाएगा। जिन समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया गया है उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और कार्रवाई से अवगत भी कराया जाएगा। बैठक मे एमएलसी लाल बिहारी यादव, अमित यादव, राकेश कुमार पांडेय के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह के अतिरिक्त समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव