बरेली। सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बरेली चुनाव की प्रभारी नेहा यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था लागू कराने मे पूरी तरह से विफल हो चुकी है। 2022 के चुनाव में जनता सपा के साथ चलकर भाजपा को प्रदेश से उखाड़ फेंकेगी। भाजपा सरकार में बैठे हुए लोग केवल घोषणाओं तक सीमित रह गए है। ये बाते युवा फ्रंटल संगठन की मीटिंग में कही। युवा फ्रंटल संगठनों की एक बैठक कर सभी युवा नेताओं को बरेली मे हो रहे चुनाव मे लग जाने का निर्देश दिया। सभी को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव मे ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने के लिए प्रयास करना पड़ेगा। सभी युवा फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों की विभिन्न विधानसभाओं में जिम्मेदारी दी गई। इस बैठक में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी ने एक गीत के माध्यम से साइकिल पर वोट देने की अपील की। इस अवसर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप महासचिव सत्येंद्र यादव, प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, गजेंद्र कुर्मी, भुवनेश यादव, वसीम मेवाती, मुकेश यादव, करन सिंह, अतुल पाराशरी, राम अवतार यादव, जोगेन्दर पटेल, बिलाल खान, फहीम हैदर, सैयद फरहान, सुनील शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव