बरेली। मुख्यमंत्री पर्यटन संवद्र्धन योजना के तहत सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्थल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का फैसला किया है। इसे लेकर शासन ने पर्यटन विभाग से केंद्र के रूप में विकसित किए जाने वाले पर्यटन स्थलों की सूची मांगी थी। इसी के तहत मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यटन संवर्धन योजनान्तर्गत बरेली के सात विधानसभा क्षेत्रों मे क्रमशः बरेली नगर, फरीदपुर, भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, कैंट, बहेड़ी एवं नवाबगंज के विधायकों द्वारा चयनित स्थलों हेतु धनराशि 330.05 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के सुविधा विकास कार्य कराये जा रहे हैं। जनपद की विधानसभा आंवला एवं मीरगंज हेतु धनराशि 91.14 लाख रुपये की योजनायें का कार्य होना है। बरेली में राज्य योजना वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय में पर्यटन सूचना केन्द्र एवं परिसर का जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्यीकरण हेतु धनराशि 47.35 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त की। जिसके अन्तर्गत पर्यटन सूचना केन्द्र में आने वाले पर्यटक लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर विधायक शहर अरूण कुमार, विधायक बिथरी चैनपुर राजेश कुमार मिश्रा तथा जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव