आजमगढ़ -मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरहन में विद्युत सप्लाई के बगैर ही विद्युत बिल आने से ग्रामीणों में आक्रोश ग्रामीणों ने लिखित शिकायत उप जिला अधिकारी को देकर कार्रवाई की मांग की । तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरहन में एक पुरवें में विद्युत खंभा गाड़ दिया गया है लेकिन अभी तक तार की खिंचाई नहीं हुई इसके पहले ही विधुत विभाग के लोगों द्वारा मीटर की फिटिंग प्रत्येक घर पर कर दी गई विद्युत सप्लाई ना होने के बाद भी मीटर फिटिंग के उपरांत प्रत्येक घर वालों को बिजली बिल आने लगी इसको देखकर ग्रामीणों में हैरानी होने लगी ।मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर के उपजिलाधिकारी प्रकाश चंद्र को लिखित शिकायत पर कार्रवाई की मांग की उपजिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जांच के उपरांत दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर रामविनय रामधरन मिठाई लाल सुमित्रा सरोज प्रभावती उर्मिला निर्मला सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़